भयंकर ठण्ड मे अलाव के नाम पर कोरांव के अफसरों का सितम


रोहित पाण्डेय कवरेज इण्डिया।
इलाहाबाद जिले के कोरांव के कुछ चौराहे ऐसे है जो आज भी इस भयंकर ठण्ड में भी अलाव जलने के लिए तरस गए है गाव बाजार से लेकर गाव तक के लोगो का मुख्य बैठक कोई चौराहा होता है लेकिन अफसरों की मेहरबानी कहे या उदासीनता की आज भी कई चौराहो पर इस ठण्डी के सितम में भी अलाव का कोई इंतजाम नहीं है जिसमे बड़ोखर खीरी कोरांव रत्योरा मोड़ हाटा के कुछ चौराहो पर आज भी अलाव नहीं जल रहे है बड़ोखर के प्राचीन मंदिर कालिकन धाम में सैकड़ो लोग दर्शन के लिए आते है लेकिन आज तक अलाव का कोई इंतजाम नहीं है

Post a Comment

Previous Post Next Post