सांसद ने किया स्कूल भवन का लोकार्पण नगर पंचायत के बैठक में लिया भाग

लोकार्पण समारोह में बोलते हुए सांसद श़्यामाचरण 

रमेश तिवारी/कवरेज इण्डिया कोरांव।

इलाहाबाद। कोराव नगर पंचायत में मंगलवार को सांसद श्यामाचरण गुप्त ने केसरवानी बाल  मंदिर जूनियर हाइस्कूल  में अपनी निधि से दिए गए धनराशि से निर्मित कमरों का लोकार्पण किया और कोराव के विकास की बात दोहराई इस दौरान विधायक राजमणि कोल ने विज्ञान कच्छ के निर्माण के लिए धनराशि देने की बात कही इसके बाद सांसद ,विधायक नगर पंचायत कार्यालय में खुली बैठक में पहुचे और वहाँ भी नगर के विकास के लिए सरकारी योजनाओं के माध्यम से विकास का वादा दोहराया इस दौरान प्रमुख रूप से शिवदत्त पटेल,राम अवध कुशवाहा,नरसिंह केशरी, राम बाबू केशरी, योगेश मिश्र योगी,सहित कई अन्य कार्यकर्ता एवम अन्य लोग मौजूद रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post