कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
इलाहाबाद जनपद के थरवई थानाक्षेत्र की अगुवाई में आज एक बड़ी सफलता हांथ लगी है।जिसमें एक टाटा 207 गाड़ी को देखकर थरवई पुलिस ने घेराबंदी कर उसमें बैठे चारों बदमाशों को दबोच लिया। बता दें कि एसओ सर्वेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक उमेश कुमार, कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह राठौर, अरविंद कुमार सिंह, सत्येंद्र पाल, विशाल सिंह मय हमराही सिपाहियों के साथ सरकारी पुलिस गाड़ी नंबर यूपी 70 एजी 1813, चालक रामधनी यादव के साथ क्षेत्र की देखभाल एवम् गस्त, दबिश, वारंटी, वांछित और हाईवे पेट्रोलिंग करते हुए जैसे ही हाईवे पर आये कि राजेश ढाबा से करीब 700 मीटर बनारस की ओर बढ़े कि एक गाड़ी हाईवे पर बायीं ओर कोहरे में गाड़ी की लाइट जलते हुए खड़ी दिखाई दी तो गाड़ी के पास पहुंचे तो देखा गया तो वह गाड़ी टाटा 207 नंबर यूपी 33 टी 6073 है।
जिससे 29-30 दिसम्बर 2017 की रात को इसी हाइवे पर मलाकामय भैसाही गांव के निकट एक डीसीएम चालक से लूट की गई थी। मामले को संदिग्ध समझते ही एक बार्गीय चारों ओर से घेरकर गाड़ी में बैठे लोगों को संभलने का कोई मौका दिए बिना ही गाड़ी का गेट खोल कर उसमे बैठे मनोज कुमार यादव पुत्र पारस नाथ यादव, महेंद्र कुमार यादव ऊर्फ गुड्डू ऊर्फ माठा पुत्र कृष्ण कुमार, दीपक पाल पुत्र रमेश चन्द्र पाल निवासीगण ग्राम धामापुर (अफदालपुर) थाना सोरांव व गुलाबचन्द्र पुत्र हुब लाल यादव निवासी गदियानी थाना मऊआइमा समेत चारों बदमाशों को रात करीब 3:40 बजे दबोच लिया गया। थरवई पुलिस द्वारा पकड़े गए चारों बदमाशों से नाम पता पूछते हुए जमा तलाशी ली गई तो चारों के पास से नाजायज तमंचों में से 3 देशी तमंचा 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, 1-1अदद 12 व 15 बोर की कारतूसों के साथ कुल 9720 रुपया बरामद किया। पकड़े गए चारों बदमाशों से 29-30 दिसम्बर की रात की घटना के बारे में एवम बरामद रुपयों के बारे में पूछा गया तो पहले तो आनाकानी की लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर चारों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए लूट की घटना में शामिल होना बताया। पकड़े गए बदमाशों ने बरामद रुपयों के बारे में बताया कि उसी लूट का रुपया है जो सबके हिस्से में 5-5 हजार रुपया मिला था जिसमें बाकी खर्च हो गए जो बचा था वह हम लोगों के पास से मिल गया है। थरवई थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि मौके से पकड़ी गयी गाड़ी टाटा 207 नंबर यूपी 33 टी 6073 को कब्जे में लेते हुए पकड़े गए मनोज कुमार यादव पुत्र पारस नाथ यादव, महेंद्र कुमार यादव ऊर्फ गुड्डू ऊर्फ माठा पुत्र कृष्ण कुमार, दीपक पाल पुत्र रमेश चन्द्र पाल व गुलाबचन्द्र पुत्र हुब लाल यादव समेत चारों बदमाशों को अपराध की धारा 3/25 ए एक्ट व् मुकदमा अपराध संख्या 494/17 के तहत धारा 394, 427 आईपीसी के तहत पाबन्द करते हुए जेल भेज दिया गया है।
