शाहजहांपुर निगोही आपको बता दे कि बीती रात चोरो ने भाजपा विधायक के बाइक शोरूम को भी नहीं बख्शा हालाँकि चोर कुछ भी ले जाने में असफल रहे चोरो ने दुकान का शटर उठाकर चोरी करने का प्रयास किया निगोही पुलिस एक भी चोरी का खुलासा करने में नाकामयाब है रात्रि गस्त बढ़ाने के बाद भी चोरियां रुकने का नाम नहीं ले रही है ।
आपको बताते चले कि भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा का निगोही पुवायां रोड पर हीरो बाइक का शोरूम है बीती रात चोरो ने शोरूम के शटर के ताले तोड़ दिए चोरो ने चोरी करने का प्रयास किया लेकिन कुछ भी ले जाने में असफल रहे खास बात तो यह है कि चोरो ने शोरूम के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरे को घुमाकर छत की ओर कर दिया निगोही पुलिस एक भी चोरी का खुलासा करने में नाकामयाब है पुलिस रात्रि गस्त बढ़ाने के बावजूद भी चोरियाँ नहीं रोक पा रही है |

