![]() |
| वीएचपी प्रमुख प्रवीण तोगड़िया |
अहमदाबाद। वीएचपी प्रमुख प्रवीण तोगड़िया होश में आ गए हैं. तोगड़िया ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर अपने एनकाउंटर होने की साजिश का आऱोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि मेरी आवाज दबान की कोशिश हो रही है.
तोगड़िया मीडिया से बात करते वक्त सुबक सुबक कर रोने लगे. बता दें कि तोगड़िया सोमवार सुबह 10 बजे से लापता थे. वह बेहोशी की हालत में देर शाम एक पार्क में मिले थे.
तोगड़िया ने कहा, ‘’कुछ समय से मेरी आवाज दबाने का हर संभव प्रयास होता रहा है. मैं हिंदू एकता के लिए प्रयास करता रहा हूं. कई सालों से मैं राम मंदिर, गोहत्या, कश्मीरी हिंदुओं को बसाना, किसानों को लागत से डेढ़ गुना ज्यादा मुनाफा देना जैसे हिंदुओं के मुद्दों के उठा रहा हूं. इसलिए मेरी आवाज दबाने की कोशिश हो रही है.’’
प्रवीण तोगड़िया ने कहा, ‘’पुराने केस का हलावा देकर एंकाउंटर की धमकी दी जा रही है. लेरिन मैं डरने वाला नहीं हूं. एक आदमी अचानक मेरे घर में घुस गया था. उसने मुझे बताया कि मेरा एंकाउंटर होने वाला है. आईबी के जरिए मुझे डराया जा रहा है. इसके बाद में कल पुलिस को छोड़कर ऑटो में बैठकर निकला. लोकेशन पता ना चले इसलिए मैंने फोन ऑफ कर दिया था.''
तोगड़िया ने बताया कि राजस्थान पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने आई थी.
Tags:
national
