युवा समाजसेवी ने आयोजित किया समरसता खिचड़ी भोज


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
तहसील क्षेत्र सिरौलीगौसपुर के ग्राम दुल्हदेपुर चौराहे पर युवा समाजसेवी रोहित यादव द्वारा समरसता खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ अध्यक्ष बीडीसी संघ सिरौलीगौसपुर बाल गोविन्द वर्मा ने माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। जिसमें ग्राम पंचायत दुल्हदेपुर के विभिन्न गाँवों के लोगों ने प्रतिभाग किया। क्षेत्र के तमाम जाने-माने लोग इस समरसता खिचड़ी भोज में सम्मिलित हुए।
     
युवा समाजसेवी द्वारा समाज में समय-समय पर ऐसे कई कार्य किये जाते रहें हैं जो चर्चा का विषय बने रहे हैं। गरीबों की मदद करने की भावना से ओतप्रोत युवा समाजसेवी रोहित ने बताया कि गरीबों व जरूरत मंद लोगों की मदद करके अपने आपको बहुत ही ज्यादा आनंदित महसूस करते हैं और वह जीवनपर्यंत ऐसे लोगों की मदद करते रहना चाहते हैं।

खिचड़ी भोज में सम्मिलित लोगों ने ऐसे समरसता खिचड़ी भोज करवाने के लिए युवा समाजसेवी की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रूपचंद्र वर्मा, लवकुश यादव, शिवदयाल गौतम, घिरराऊ यादव, विश्वनाथ यादव, संतोष यादव, विनोद शर्मा, संतोष शर्मा, प्रेम बाजपेयी, बबलू वर्मा, मनीराम रावत, नरेंद्र रावत, शिवप्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post