कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा हैं बॉक्स ऑफिस पर ताबड़ तोड़ कामई की है इस फिल्म के बाद दबांग खान रेस-3 में नजर आने वाले हैं लेकिन इसके बाद एक और फिल्म आने वाली है जिसको लेकर वो चर्चा में बने हुए हैं।
दरअसल, पिछले काफी वक्त से दबंग 3 को लेकर खुब खबरें आ रही हैं. फिल्म में सलमान के साथ कौन सी हसीना रोमांस करेगी इस बात को लेकर खूब खबरें बन रही है । हालांकि इसके लिए सबसे पहले सोनाक्षी सिन्हा का ही नाम आ रहा है। क्योंकि इससे पहले सोनाक्षी दबंग और दबंग 2 में नजर आ चुकी है। फिल्म में सोनाक्षी होंगी ये तो कंफर्म ही है। लेकिन अभी हाल ही में खबर आई थी कि सलमान की फेवरेट नागिन की भी फिल्म में एंट्री हुई है। कहा जा रहा था कि दबंग 3 में मौनी रॉय भी नजर आएँगी।
सलमान के साथ नागिन इस फिल्म में रोमांस करेंगी यह अभी कंफर्म नहीं हुआ है। लेकिन हाल ही में खुद फिल्म को बनाने वाले सलमान के भाई अरबाज खान ने कंफर्म किया है कि फिल्म में सोनाक्षी और मौनी नजर आएंगी। अरबाज ने अपने दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि, सोनाक्षी फिल्म में लीड रोल में होगी तो वहीं मौनी भी काफी अहम रोल में होंगी।
Tags:
bollywood
