जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक


शाहजहांपुर ।  राज्यमन्त्री कृषि एवं किसान कल्याण मन्त्रालय भारत सरकार श्रीमती कृष्णाराज व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह एवं जिलाधिकारी  अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक  संपन्न हुइ।
 उक्त अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीने विगत हुई बैठक की कार्यवाही से समिति का अवगत कराया। बैठक में विधायकों ने बताया कि मनरेगा में जिनको मजदूरी दी गई उन्हें पैसा न मिलकर दूसरों को पैसा दिया गया, जिस पर सीडीओं ने बताया कि जिन लोगों के जाॅब कार्ड बने है  उन लोगों को मनरेगा में काम दिया जाता है यदि कोई ऐसा प्रकरण है जिन्होंने काम किया है उन्हें पैसा नही मिला है। लिखकर दें जिसकी जांच अवश्य कराई जायेगी।परियोजना निदेशक ने बताया कि सिलाई मशीन महिला समूहों को स्कूलों की ड्रेस का काम दिया गया है। जिससे उन्हें रोजगार का अवसर मिला। मुख्य विकास अधिकारी ने विधायक गणों से कहा कि अपने अपने क्षेत्र की जो गरीब महिलायें है उन्हें महिला समूहों में जुडवायें। विधायको ने बताया कि कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षित किये गये बच्चों की सूची अभी तक उपलब्ध नही कराई गई है। जिस पर जिलाधिकारी ने कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षित किये गये छात्रों की सूची व मोबाइल नं0 सहित तत्काल गणमान्य लोगों उपलब्ध करायें। और उनके क्षेत्रों में प्रशिक्षित बच्चों का कैम्प भी लगवायें। उक्त अवसर पर समस्त विधायकगण एमएलसी व जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post