पटना। 2003 में प्रकाश झा निर्देशित एक क्राइम थ्रिलर फिल्म आई थी गंगाजल. इस फिल्म में 1980 के दशक में भागलपुर में पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान को परदे पर उतारा गया था. यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. भागलपुर में अपराधियों के बढ़ते तांडव से आक्रोशित पुलिसवालों ने कई गुंडों की आँखें फोड़ दी थी. इससे आपराधिक गतिविधियों में आश्चर्यजनक रूप से कमी आई थी और आम जनता ने भी इस काम में पुलिस की पीठ थपथपाई थी.
फिल्म में एसपी अजय कुमार की मुख्य भूमिका अजय देवगन ने निभाई थी. जबकि विलेन के किरदार में यशपाल शर्मा और मोहन जोशी थे. गंगाजल को प्रकाश झा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है. सच्ची घटना में, भागलपुर जिले में उस कांड के वक्त एसपी थे विष्णु दयाल राम. फिल्म में उन्हीं की कहानी पर आधारित भूमिका अजय देवगन ने निभाई.
विष्णु दयाल राम 1973 बैच के आईपीएस अफसर हैं. वे दो बार 2005-2006 और 2007-2010 के दौरान झारखंड के डीजीपी रह चुके हैं. इससे पहले वे बेतिया, मुंगेर, भागलपुर और पटना के एसपी के तौर पर भी काम कर चुके हैं. डीजीपी के पद से रिटायर होने के कुछ महीनों के बाद ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. 2014 लोकसभा चुनाव में उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के मनोज कुमार को ढाई लाख से भी अधिक वोटों से शिकस्त देकर चुनाव जीत लिया. वर्तमान में वे झारखंड के पलामू से लोकसभा सांसद का दायित्व संभाल रहे हैं.

