असहायों में वितरित हुआ कम्बल


सीतामढ़ी। कोहरे और कड़ाके की ठंड से गरीबों को बचाने के लिए शनिवार को कोइरौना थाना क्षेत्र के मझगवां, केवटाही, मानशाहपुर, जाजपुर, फुलवरिया, नारेपार आदि गांवों में तहसील प्रशासन द्वारा सैकड़ों कम्बल वितरित किए गए। केवटाही गांव में कम्बल वितरण के दौरान उपस्थित ग्राम प्रधान सूर्यनारायण पाण्डेय ने कहा कि इस ठंड के मौसम में गरीबों के बीच कम्बल वितरण करना सराहनीय कदम है। सम्पन्न लोगों को भी चाहिए कि गरीब व जरुरतमंदों की मदद करें। कहा कि गरीबों के प्रति सच्ची सेवा ही मानवता का परिचायक है। इस दौरान लेखपाल चंद्रप्रकाश गौड़, अजीत यादव, देवीप्रसाद यादव, श्यामधर, कृष्णकुमार मिश्रीलाल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post