छात्र छात्राओ ने धूमधाम से मनाया गणतन्त्र दिवस


सुधीर गुप्ता कवरेज इंडिया,शाहजहाँपुर।
जलालाबाद शाहजहाँपुर के पू.माध्यमिक विद्यालय टापर में नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पंचायत सदस्य आराधना वर्मा के माता सरस्वती के चित्र पर पुष्प माला दीप प्रज्वलित कर किया इसके बाद विद्यालय के प्रधनाचार्य देवशंकर शुक्ल ने मुख्यातिथि को पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया।

 वही शिक्षिका शिवांगी राजपूत ने मुख्यतिति को वैच लगाकर स्वागत किया तत् पचत माता सरस्वती की वंदना हुई फिअन्य बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये कार्यक्रम में विद्यालय प्रवन्ध समिति के अध्यक्ष मानसिंह प्रधानाचार्य देवशंकर शुक्ल ,दीपक बाबू ,शिवांगी राजपूत प्रवेश कुमार, शिवनरायन,विशिस्ट अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य वीनू सिंह,मुख्यातिथि जिलापंचायत सदस्य आराधना वर्मा कार्यक्रम का संचालन सुखराज सिंह  चौहान ने किया अंत में प्रधानाचार्य देवशंकर  शुक्ला आभार ब्यक्त  किया |

Post a Comment

Previous Post Next Post