छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।टिकैतनगर, बाराबंकी।
25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर क़स्बा टिकैतनगर स्थित जेबीएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई।
     
 बतातें चलें कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जेबीएस संस्थान दुल्हदेपुर के विभिन्न विभागों के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा कॉलेज परिसर से दुल्हदेपुर ग्राम व चौराहे तक मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान को बढ़ावा देने वाली स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर रैली निकाली। रैली में बी ए, एम ए, बी कॉम, बी एससी व डी एल एड् के छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।
       छात्र-छात्राओं ने जोरदार तरीके से नारेबाज़ी करते हुए सभी मतदाताओं में जोश भरने का प्रयास किया। कार्यक्रम की अगुवाई कला संकाय विभागाध्यक्ष बाल गोविन्द वर्मा व डी एल एड् विभागाध्यक्ष नीरज वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज उपाध्याय ने अपनी पूरी यूनिट के साथ इस जागरूकता रैली में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर बाल गोविन्द वर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाई। इस अवसर पर जेपी दादा, मनोज तिवारी, प्रीती शुक्ला, रूपम, अभिलाषा, निशा, अजीजुर्रहमान, डॉ वीरेंद्र यादव, सौरभ यादव, आशुतोष, वजुल्लाह, अभिषेक, तफज्जुल, अनुनय, हिमांशु, अरुण चतुर्वेदी के साथ ही रोहित यादव, लवकुश, मोहित आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post