कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
इलाहाबाद मण्डल के लोको पायलट कुहासे के मौसम में संरक्षित संचालन करें इस विषय विंदु पर रनिंगरूम इलाहाबाद में एक विशाल संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन हुआ ! संगोष्ठी के मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबंधक इलाहाबाद रहे जिन्होंने सभी पायलटों को नव वर्ष की बधाई देते हुए मण्डल के संचालन में मिशन शून्य स्पैड के तहत सुरक्षित गाड़ी पहुँचाने व सतर्क संचालन हेतु नियमो को आत्मसात कर अक्षरशः पालन की सलाह दिया ! संरक्षा संगोष्ठी में डीजल विद्युत के लगभग 100 कर्मचारियों ने शिरकत की ! कड़ाके की ठण्ड व घने कुहासे में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे,यात्री सुरक्षित अपने गंतब्य स्थल पर पहुंचे इस मिशन को कामयाब बनाने हेतु लगातार विभिन्न तरीकों से पायलटों में जागरूकता बनाये रखने हेतु इस प्रकार की संगोष्ठी का आयोजन होता रहे यह भी सलाह दी ! संगोष्ठी में क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से कर्मियों का उत्साह वर्धन व पुरस्कार वितरण किया गया रनिंगकर्मियों कि ओर से मण्डल रेल प्रबन्धक उ.म.रे इलाहाबाद के साथ साथ अन्य गणमान्य अधिकारीगण को मिशन नो स्पैड का विश्वास स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया गया सभा मे ए डी आर एम (ओ पी), ए डी आर एम (सा.), सीनियर डी ई ई (ओ.पी) , सीनियर डी एम ई (ओ एन्ड एफ) सीनियर डी एस ओ उ. म.रे. इलाहाबाद आदि ने अपने विचार प्रकट किए ! संरक्षित संचालन हेतु सभी प्रतिबद्ध हैं इसी क्रम में लोको निरीक्षकों ने अपने भी 1048, जर्क लगने पर समुचित कार्यवाही, गति पर नियंत्रण,फोग सेफ डिवाइस का अधिकाधिक लाभ आदि बिंदुओं पर अपने विचार दिए।
