उत्‍तर मध्‍य रेलवे में हाई फ्रीक्‍वेंसी एक्‍स रे मशीन का लोकार्पण

एम. सी. चौहान केन्‍द्रीय चिकित्‍सालय रेडियोलॉजी विभाग में स्थापित नवीन हाई फ्रीक्‍वेसी एक्‍स रे मशीन का अवलोकन करते हुये

कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क। इलाहाबाद : रेल प्रशासन अपने रेल कर्मियों के हितों का ध्यान रखते हुये निरंतर प्रयासरत रहता है । इसी क्रम मे केन्‍द्रीय चिकित्‍सालय उत्‍तर मध्‍य रेलवे इलाहाबाद में महाप्रबन्‍धक उत्तर मध्य रेलवे श्री एम. सी. चौहान ने रेडियोलॉजी विभाग मे मरीजों की जांच प्रक्रिया को पुख्ता करने के उद्देश्य से एक नवीन हाई फ्रीक्‍वेसी एक्‍स रे मशीन का लोकार्पण किया। उक्त  मशीन से मरीजों को कम रेडिएशन सहना पड़ेगा और उनकी जांच रिपोर्ट भी बेहतर होगी और जल्दी मिल जायेगी। इस अवसर पर अध्‍यक्षा उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन श्रीमती अमिता चौहान ने भी नेत्र विभाग में एक मशीन ‘’ए स्‍कैन पैकीमीटर’’ का उद्घाटन किया। इस मशीन से आंखों की जांच पहले से बहुत अच्छी हो सकेगी। इस दौरान उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्‍याण संगठन की अध्‍यक्षा श्रीमती अमिता चौहान एवं सदस्‍यों द्वारा अस्‍पताल में भर्ती मरीजों को फल व पारितोषिक वितरण किये।
इस दौरान प्रमुख मुख्‍य चिकित्‍सा निदेशक डा. राजीव कपूर एवं चिकित्‍सा निदेशक डा. विनीत अग्रवाल सहित मुख्यालय एवं मंडल के अन्य अधिकारीग़ण उपस्थित रहे । 

Post a Comment

Previous Post Next Post