भदोही -विपुल पाण्डेय।
जी हा इस समय भदोही पुलिस और क्राइम ब्रांच फुल एक्शन के मूड में दिखती नज़र आ रही है ।भदोही में अब साफ दिख रहा है की क्राइम तो दुर कोइ क्राइम के बारे में सोच भी नही सकता क्योंकि यहाँ के पुलिस अधिक्षक सचिन्द्र पटेल ने लगातार अपराधियों के खिलाफ जंग जारी रखते हुए अपराधियों कॊ सलाखों के पीछे भेज रहे है आज़ क्राइम ब्रांच ने एक और बडी कामयाबी हासिल हुई है आपको बता दे की 2016 से फरार चल रहे शातिर बदमाश जो की स्वर्ण व्यवसायी का अपहरण कर फिरौती की मांग किया था येसे अपराधी कॊ क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया
पकडे जाने पर मीडिया के सामने दिनेश सिंह ने बताया की मै पुनीत सिंह पुत्र दिनेश सिंह थाना इनायत नगर जनपद फैजाबाद का रहने वाला है वह बचपन से ही अपने नाना के यहाँ प्रतापगढ़ मऊ कोतवाली रहता था ।
पुनीत ने बताया की खाने -पीने की शौक और पैसों के लालच में आकर इस तरह की घटना कॊ अंजाम देने लगे थे उसने बताया की इस घटना कॊ हमने प्लान बनाकर प्लान के तहत सब किया था प्लान के मुताबिक हमलोग एक सफेद रंग की बोलेरो जिसपर उत्तर प्रदेश सरकार का बोर्ड लगाकर और हूटर भी लगाकर की कोइ शक ना करे की हम अपराधी है इस घटना कॊ अंजाम देने के लिये स्वर्णव्यवसायी कॊ चोरी का माल देने के लिये बाहर बुलाकर उठा लिये थे था मुंगराबादशाहपूर पहुँच कर पैसों की मांग करने लगे थे जब हम लोगो कॊ शक हूआ की पुलिस पकड़ लेगी तब हमने बोलेरो से कूद कर भागने में सफल रहे काफ़ी दिन हम अपने ननिहाल कॊ भी त्याग कर फरारी काट रहे थे लेकिन आज़ भदोही के क्राइम ब्रांच के पुलिस ने धर दबोचा
गिरफ्तार करने में प्रभारी सर्विलांस नवीन तिवारी,राधेश्याम कुशवाहा,नरेंद्र सिंह,इमरान खान साथ में सूरीयाव थानाध्यक्ष सत्येंद्र यादव अपने पुलिस बल के साथ मोके पर मौजूद रहे
