विराट कोहली ने जोहानिसबर्ग टेस्ट जीतकर अपने आलोचकों को दिया करारा जवाब


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
नई दिल्ली। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबला जीतकर कप्तान विराट कोहली ने अपने सभी आलोचकों को करारा जवाब भी दे दिया है। टेस्ट सीरीज हराने के बाद उन्हें बड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।विराट ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा है कि टीम इंडिया ने साबित कर दिया है कि उसके लिए विदेशों में मैच जीतना मुश्किल नहीं है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बहुत बड़ी जीत है। इस पिच पर खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं था, लेकिन टीम के सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
दरअसल, टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री को चारों ओर से कड़ी आलोचना हो रही थी। क्रिकेट एक्सपर्ट ही नहीं, इतिहासकार राम चंद्र गुहा ने भी विराट की जमकर क्लास ली थी।

गुहा ने तो विराट कोहली अहंकारी करार देते हुए कहा था कि वह तो क्रिकेट जगत के नरेंद्र मोदी हो गए हैं। इसके बाद तो विराट और कोच शास्त्री को नए सिरे से टीम को लेकर विचार करना पड़ा।

बता दें कि टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को आखिरी मैच में 63 रन से हरा दिया है। खास बात यह है कि इस खतरनाक पिच पर टीम इंडिया ने 241 रनों का पीछा करने उतरी द. अफ्रीका को 177 रन पर ही ढेर कर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post