रामलीला ग्राउंड में 31 जनवरी से 6 फरवरी तक संत सम्मेलन का शुभारंभ


शाहजहांपुर/जलालाबाद।रामलीला ग्राउंड में 31 जनवरी से 6 फरवरी तक होने वाले संत सम्मेलन में वृंदावन से आ रहे श्री स्वामी विवेकानंद जी महाराज श्री स्वामी सत्यानंद जी महाराज एवं अन्य संत लोग पधार रहे हैे
संतो के प्रवचन को सुनने हेतु हजारो भक्तो का यहा आना प्रारम्भ हो गया भूमि पूजन के दौरान कार्यक्रम के अध्यक्ष निखिल गुप्ता राजेंद्र गुप्ता शंकर लाल गुप्ता पप्पू विशंभर  वर्मा गोपाल गुप्ता पप्पू गुप्ता विजय गुप्ता योगेश गुप्ता साजन गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे
कार्यक्रम ;-नगर के रामलीला मैदान पर 15वां विराट सन्त सम्मेलन 31 जनवरी से शुरू होगा। जिसको लेकर आयोजकों की तरफ से तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है।  अखिल भारतीय सोहम महामण्डल के स्वामी विवेकानन्द जी महाराज की अध्यक्षता में सन्त सम्मेलन होगा।
सन्त सम्मेलन में पूरे देश से विभिन्न सन्तों के आगमन को लेकर लोगों ने तैयारियां शुरू की हैं। वृन्दावन से सोहम महामण्डल के संरक्षक स्वामी विवकानन्द जी महराज एवं स्वामी सत्यानन्द जी महाराज के अलावा राजघाट से आने वाले स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज वृन्दावन से स्वामी गीतानन्द जी माहाराज, आयोध्या से स्वामी प्रीतम दास जी महाराज, हरिद्वार से स्वामी नारायण नन्द जी महाराज सिरसांगज उ0प्र0 से स्वामी परमानन्द जी नगला गुलाल के स्वामी भगवतानन्द जी मथुरा से आने वाले सन्त गौरव स्वरूप जी महाराज के आने से नगर में संतो के आगमन को लेकर विभिन्न तैयारियां जोरों पर हैं। रामलीला मैदान पर 27 जनवरी से भव्य पाण्डाल एवं भूमि पूजन के साथ कार्यक्रम 31 जनवरी से 6 फरवरी तक चलेगा। कार्यक्रम के आयोजक अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने बताया कि 321 जनवरी को प्रातः ठाकुरद्वारा से सन्तों के आगमन पर भव्य षोभा यात्रा नगर में निकाली जायेगी। जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सन्त सम्मेलन में अनेकों त्यागी तपस्वी एवं राष्ट्रीय विद्धान सन्त महापुरूष पधार रहे हैं। सोहम महामण्डल के  निखिल गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, योगेष कतुमार गुप्ता, विकास चन्द्र गुप्ता, क्रिनेष सिंह, अनिल गुप्ता आदि ने क्षेत्र के समस्त श्रद्धालु भक्त जनों से दिव्प्य सन्त महापुरूषों के जीवनोपयोगी प्रवचनों को सुनने एवं लाभ प्राप्त करने हेतु अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post