25 करोड़ से 18 ग्रामों को संपर्क मार्गो से जोड़ा जाएगा- कुँवर शरदवीर सिंह


सानू सिंह चौहान कवरेज इण्डिया शाहजहांपुर।
शाहजहांपुर/जलालाबाद के सपा विधायक शरदवीर सिंह ने बताया है कि उनके द्वारा प्रस्तावित सभी अधिकांश संपर्क मार्गों के निर्माण की स्वीकृति शासन से प्राप्त हो गई है उन्होंने बताया कि लगभग 25 करोड़ की लागत से 18 ग्रामों को डामरीकरण से जोड़ा जाएगा इसके तहत विकासखंड जलालाबाद में चुरकुटी, सनखडा,  दिउरनियां, मोहदीनपुर, नारायणपुर, गढी मंगोला, किस्तापुर, ब विकासखंड मिर्जापुर में अतरी निजामपुर, सुरहा, निर्कुरा, सुनहरा वह विकासखंड कलाम के कंचनपुर, गड़िया छवि होते हुए पड़ी नगला, सरफरा, मिलकिया ता० दिलुआ, अगरासी, नानकपुर, रजुआपुर के ग्रामों के संपर्क मार्गो का डामरीकरण मुख्य मार्गो से जोड़ा जाएगा इससे मार्गों का विकास होगा श्री सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री जी का संपर्क मार्गो की स्वीकृति के लिए आभार व्यक्त किया है उन्होंने कहा है कि शासन ने विकास कार्यों में जलालाबाद विधानसभा का पूरा ध्यान रखा है साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है कि सड़क निर्माण कार्य में सभी लोग सहयोग करें ताकि उच्च गुणवत्ता की सड़कें बन सके साथ ही उन्होंने यह भी बताया जरियनपुर ढाई -मार्ग के दोहरीकरण की स्वीकृति स्वीकृति शासन से प्राप्त होने वाली है इस से आए दिन लगभग लगने वाला यातायात जाम से जनता को निजात मिलेगी श्री सिंह ने कहा कि 10 वर्षों बाद पूरे जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र में एक बार पुनःविकास की गंगा बहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post