प्रदेश में गणतंत्र दिवस पर इलाहाबाद सहित 16 कैदियों की होगी रिहाई


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार ने गणतंत्र दिवस की 69वीं वर्षगांठ पर राज्य के कारागारों में बंद 16 दोष सिद्ध बंदियों को समय पूर्व रिहा करने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि प्रदेश की कारागारों में बंद बंदियों की दया याचिका को स्वीकार करते हुए उन्हें रिहाई दी जा रही है। इनमें गौतमबुद्धनगर निवासी छिद्दा (77), अलीगढ़ निवासी मो0 हनीफ उर्फ हस्सू पहलवान(81) बुलन्दशहर निवासी रामबाबू (60), इलाहाबाद निवासी कमलेश सिंह (61), शामली निवासी रणधीर (66) और कन्नौज निवासी जरीफ उर्फ भूरा (74) शामिल है। इसके अलावा शाहजहांपुर निवासी राधेश्याम(75), सीतापुर निवासी राजकुमार रस्तोगी(61), उन्नाव निवासी ओम प्रकाश उर्फ चुन्नू (80), अम्बेडकरनगर निवासी जैनुद्दीन(70), शाहजहांपुर निवासी पंजाब सिंह(75), बुलन्दशहर निवासी वहीद खां(96), अमरोहा निवासी रईस(86), बलिया निवासी राजदेव राय(76), शाहजहांपुर निवासी बृजलाल (91) और गाजीपुर निवासी दयाराम(81) दोष सिद्ध बंदी शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post