![]() |
| एएसआई रघुवंशी |
सागर| मध्य प्रदेश में पुलिस कर्मियों द्वारा ख़ुदकुशी जैसे कदम उठाने का सिलसिला रुक नहीं रहा है| अशोकनगर में एएसआई रघुवंशी की खुसकुशी का मामला गरमाया हुआ है, वहीं सागर जिले में सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली|
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सिविल लाइन थाना में पदस्थ आरक्षक हुकुमचंद बेन ने शुक्रवार की सुबह पुलिस लाइन में बने क्वार्टर में फांसी लगा ली |वह आठ साल पहले पुलिस में भर्ती हुआ था| शुरआती जांच में सामने आया है कि आरक्षक ने पारिवारिक कारणों के चलते फांसी लगाई है| वहीं परिवार वालो का कहना है कि औलाद ना होने का गम था जिस वजह से उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है । पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्टमोर्टम कराया है मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसके आधार पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है । घटना की सूचना मिलने पर सागर के आईजी सतीश कुमार सक्सेना और पुलिस अधीक्षक सत्येद्र कुमार शुक्ला पोस्टमार्टम हाऊंस पहुंचे । उन्होंने मामले की जांच करवाने के साथ मृतक के परिवार को 25 हजार रूपयों की तुरंत सहायता देने की बात कही ।
