पत्रकार ही दिलाता है न्याय : एसडीएम

भारतीय पत्रकार संघ की बैठक को सम्बोधित करते उप जिलाधिकारी फूलपुर

कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
बहरिया : इलाहाबाद। पत्रकार ही गरीब व असहाय लोगों को न्याय दिलाता है। पत्रकार समाज का सजग प्रहरी होता है। यह बातें रविवार को विकास खंड बहरिया मुख्यालय पर भारतीय पत्रकार संघ द्वारा आयोजित पत्रकार संगोष्ठी में उपजिलाधिकारी फूलपुर सत्येन्द्रनाथ शुक्ल ने बतौर मुख्य अतिथि कही।
उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है। पत्रकारों के मान-सम्मान में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जायेगी। पुलिस, पत्रकार तथा प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल बनाने के लिए प्रत्येक दूसरे महीने स्थाई प्रेस समिति की बैठक बुलाई जाएगी। जिसमें पत्रकारों की समस्याओं को सुनकर उसका निराकरण किया जायेगा। भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 उमेश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि पत्रकार निष्पक्ष पत्रकारिता करें। यदि कहीं पर किसी पत्रकार का उत्पीड़न हो रहा है तो उसे संगठन को बताये। भारतीय पत्रकार संघ पत्रकारों के कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए हमेशा तैयार है। पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी फूलपुर रत्नेश सिंह ने कहा कि पत्रकारों के कलम से ही हमें प्रतिदिन एक नई सिख मिलती है। पत्रकारों को पूरी सुरक्षा दी जायेगी। पुलिस के रहते कोई भी पत्रकार अपने आपको असुरक्षित महसूस न करें। यदि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो वे मुझसे कहें, हम उनकी समस्या को हर सम्भव दूर करने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के मंडल अध्यक्ष चक्रपाणि मिश्र तथा सफल संचालन संघ के जिला कार्यकारिणी के सदस्य रूप नारायण तिवारी ने किया। कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों के प्रति कार्यक्रम आयोजक एवं भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री शिवदत्त नारायण त्रिपाठी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को संघ के प्रदेश प्रवक्ता शिव कुमार पटेल, फूलपुर तहसील अध्यक्ष तारकेश्वर तिवारी, सोरांव तहसील अध्यक्ष डॉ0 श्याम बाबू पटेल, प्रभारी निरीक्षक बहरिया राकेश कुमार अवस्थी आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर संघ के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार द्विवेदी, जिला संगठन मंत्री महमूद अहमद, तहसील महामंत्री फूलपुर संजीव मौर्य, राजेश कुशवाहा, विजय पटेल, राजेश यादव, अभिजीत द्विवेदी, राजेंद्र बाबू, राज बहादुर यादव, नरेंद्र द्विवेदी, संतोष मिश्र, राजेंद्र तिवारी उर्फ त्रिकाली, रावेंद्र बिंद, छोटेलाल यादव, मोहित निषाद, अनुराग पटेल सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post