Exclusive: GST पर अधारित बॉलीवुड की फिल्म ‘गलती सिर्फ तुम्हारी’ 17 नवंबर को होगी रिलीज


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
जीएसटी यानी गुडस एंड सर्विस टैक्‍स। भारत में जीएसटी के लागू हुए छह महीने हो गए और इस दौरान लगातार जीएसटी की चर्चा आम लोगों के जुबान पर है। इससे बॉलीवुड भी अछूता नहीं रहा। पिछले हफ्ते रिलीज साउथ के सुपर स्‍टार विजय की फिल्‍म मार्शल में जीएसटी पर लंबे चौड़े विवादास्‍पद डॉयलॉग थेजिसने बॉक्‍स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्‍यादा का बिजनेस किया।  वहींसारिका एस संजोत भी अब जीएसटी लेकर आ रही हैं।


यहां इस जीएसटी का मतलब है – ‘गलती सिर्फ तुम्‍हारी’, जिसके बारे में वो कहती हैं कि यह फिल्‍म अभी पूरी तर‍ह से कंप्‍लीट हो चुकी है। इसका टाइटल  (जीएसटी) मतलब गलती सिर्फ तुम्हारी’ काफी अट्रैक्टिव हैजो लोगों का ध्‍यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हो रही है। सारिका कहती हैं कि ये फिल्‍म मनोरंजन और संदेश के साथ एक रिवेंज ड्रामा है,जिसमें दर्शकों को बहुत मजा आने वाला है। 

म्‍यूजिक इस फिल्‍म का प्‍लस प्‍वांइट है,जो साहिल रय्यान ने दिया है।   फिल्‍म को लेकर सारिका काफी कॉंफिडेंट है। फिल्म के डायरेक्टर सूर्यकांत त्यागी है। यह  फिल्म बिग कर्टेंस के शकील हाशमी  नवंबर की 17 तरीक को देश भर में रिलीज़ करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post