'स्वैग से करेंगे सबका स्वागत' से सलमान खान की यह डांस स्टेप सोशल मिडिया पर हुई वायरल


कवरेज इण्डिया बालीवुड डेस्क।
सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है का पहला गाना 'स्वैग से करेंगे सबका स्वागत' रिलीज हो चुका है। यह गाना सोशल मिडिया पर धमाल मचा रहा है। इस गाने से सलमान खान का डांस, लुक और गाने के म्युजिक को बहुत तारीफे मिल रही है। और यह गाना दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। लेकिन इस गाने से सलमान खान के यह दो स्टेप बहुत फैम्स होते जा रहे है।

सलमान खान की यह दो स्टेप पूरी दुनिया फॉलो कर रही है। इससे पहले भी सलमान खान की दबंग और जलवा स्टेप भी बहुत फेमस हुई थी। इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 19 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने में विशाल दादलानी और नेहा भसीन ने आवाज दी है। और फिल्म में म्यूजिक विशाल - शेखर ने दिया है। इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में सलमान खान, कटरीना कैफ, अंगद बेदी और सुदीप मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। यह फिल्म 22 दिसंबर क्रिसमस के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post