बुजुर्गों व असहायों की सेवा ही सच्चा मानव धर्म


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत महमूदाबाद के मुख्य चौराहे पर चौरंगा ग्राम के समीप प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक संत द्वारिका प्रसाद यादव के शिष्य संत सूरदास जी द्वारा भागवत कथा पाठ किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र के दर्ज़नों गाँवों से कथा प्रेमी श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर भागवत कथा का रसपान किया।
       संत सूरदास ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भागवत कथा सुनाते हुए कहा कि पृथ्वी के कण कण में भगवान का वास है। वह परमपिता परमेश्वर जल थल नभ अर्थात सभी जगह सर्वत्र व्याप्त है। हम सभी उसी की परम् सत्ता में जीवन की लीलाओं का आनंद ले रहे हैं।
       उन्होंने बताया कि सच्ची व अच्छी भावना से अच्छे कर्म करने व असहायों व बुजुर्गों की सेवा करना ही सच्चा मानव धर्म है। हम सभी को अपने बड़े बुजुर्गों की सेवा करनी चाहिए तथा उनके आदेशों का पालन करना चाहिए, क्योंकि उनके रूठने पर हमें ईश्वर भी माफ़ नही करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post