खण्ड विकाश अधिकारी की मौजूदगी में अंकिता शुक्ला ने वितरण किया सोलर लाइट


कोरांव ( इलाहाबाद) विकास खण्ड कोरांव के प्राथमिक विद्यालय तराव में स्कूली बच्चो को खण्ड विकास अधिकारी पीयूष सिह एवम एनआरएलएम की मैनेजर अंकिता शुक्ल,एवम ब्लाक कोआर्डिनेटर द्वारा बच्चो को लैम्प का वितरण किया गया एवम इसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई जिससे विजुली न रहने पर बच्चो को पठन पाठन में कोई दिक्कत न हो ।

Post a Comment

Previous Post Next Post