इलाहाबाद/कोरांव ब्लाक के अन्तरगत चाँदी गाव के प्रधान की कमिसनर के आदेशानुसार जाँच बेलन नहर प्रखंड के अधिसासि अभियंता के द्वारा की गई जिसकी जॉच अफसर द्वारा प्रधान से मिलकर करने से शिकायत कर्ताओ ने आक्रोस जाहिर किया वही शिकायत कर्ता का आरोप है की प्रधानपति के द्वारा गुंडई करके हमे जाँच स्थल से बाहर करवा दिया गया जिससे जाँच अपने मनमानी से अफसरों द्वारा करवा सके वही शिकायत करता का आरोप है की ग्राम प्रधान द्वारा किसी योजना के लिए खुलेआम पैसे मांगे जाते है आवास और सोचालय के लिए प्रधान द्वारा 25 हजार रुपये की खुलेआम मांग की जाती है नरेगा में काम करने वाले मजदूरो का पैसा आज तक प्रधान द्वारा नहीं दिया गया है ये चाँदी गाव के शिकायत कर्ता का आरोप है।
इलाहाबाद/कोरांव ब्लाक के अन्तरगत चाँदी गाव के प्रधान की कमिसनर के आदेशानुसार जाँच बेलन नहर प्रखंड के अधिसासि अभियंता के द्वारा की गई जिसकी जॉच अफसर द्वारा प्रधान से मिलकर करने से शिकायत कर्ताओ ने आक्रोस जाहिर किया वही शिकायत कर्ता का आरोप है की प्रधानपति के द्वारा गुंडई करके हमे जाँच स्थल से बाहर करवा दिया गया जिससे जाँच अपने मनमानी से अफसरों द्वारा करवा सके वही शिकायत करता का आरोप है की ग्राम प्रधान द्वारा किसी योजना के लिए खुलेआम पैसे मांगे जाते है आवास और सोचालय के लिए प्रधान द्वारा 25 हजार रुपये की खुलेआम मांग की जाती है नरेगा में काम करने वाले मजदूरो का पैसा आज तक प्रधान द्वारा नहीं दिया गया है ये चाँदी गाव के शिकायत कर्ता का आरोप है।
