![]() |
| श्रमिक सहायता केन्द्र लेडियारी का फीता काटकर उदघाटन करते ब्लाक प्रमुख कोरांव राम अवध कुशवाहा |
इलाहाबाद/कोरांव तहसील के लेडियारी बाजार में मिस्कीन सेवा संस्थान ट्रस्ट के सौजन्य से श्रमिको के हिताय श्रमिक सहायता केन्द्र लेडियारी का ब्लाक प्रमुख कोरांव राम अवध कुशवाहा ने फीता काट कर उद्घाटन किया ।
।इस मौके पर उपस्थित महिला पुरुष श्रमिको व क्षेत्रीयआम जनों बेरोजगारों ग्राम प्रधानों व बी0 डी0सी0सदस्यो को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार मजदूरों असंगठित कामगारों के प्रति बेहद चिंतित है।और उन्हें विभिन्न कल्याण कारी योजनाओ से लाभवन्तित कर रही है।उन्होंने कहा कि सरकार अब श्रम विभाग के द्वारा पंजीकृत श्रम कार्ड धारकों की पुत्रियों की सामूहिक शादिया करवाएगी उन्हें 55हजार मिलेगा ।साथ ही श्रमिको को चिकित्सा सुविधा योजना यत्रत्व शिशु हित लाभ व बालिका आशीर्वाद मृत्यु सहायता में छात्र पुरुस्कार शिक्षा सहायता योजना गम्भीर सहायता योजना आवास सहायता योजना पुत्री विवाह अनुदान योजना का लाभ प्रदान कर रही है ।श्रमिक ज्यादा से ज्यादा उक्त केंद्र पर आकर श्रम विभग की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु निशुल्क सहयोग प्रदान कर सकते हैं।प्रमुख ने कहा कि क्षेत्र में मिस्कीन सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक वर्ष गरीब निधन बेटियो की सामूहिक विवाह करना सुख दुःख में मद्दत करना निषुल्क कानूनी सहायता दिलाना दहेज उन्मूलन जैसे सराहनीय कार्य की ट्रस्ट सचिव शहजादे अल्हवा की सराहना किया और सभी का आभार जताया हौशला अफजाई की
।।।।।।उद्धघाटन समारोह में प्रमुख कोरांव के अलावा संस्था के सचिव शहजादे ने श्रमिको की सुविधा हेतु कई स्थानों पर श्रमिक सहायता केन्द्र खोलकर प्रेरक के रूप में सरकार के सह्योगतर्थ श्रम विभाग से लाभ दिलाये जाने का संकल्प लिया और साथ ही साथ ही यह भी कहा कि श्रमिकों निर्धनों मजलुमो के साथ किसी भी प्रकार के शोषण ,उत्पीण्डन के समय मदद का आस्वासन दिया
।।।।।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान लेंडियारी के मानिक लाल सिंह ने कहा कि संचालक पूर्व प्रधान मुस्ताक अहमद ने किया कार्यक्रम में प्रमुख प्रतिनिधि नाथेश्वर तिवारी चंदमन्दि कुशवाहा पूर्व प्रधान हीरालाल रतयौरा बी0डी0सी0 बन्टी दुर्गा सिंह मोहम्मद गौस रतयौरा बी0 डी0 सी0 ओम्प्रकास नन्दलाल ,कमरूदीन बी0डी0 सी विष्णु देव,प्रेमकली,सीता देवी ,जावेद अहमद,बेलाल ,धर्मशिला पाल, सविता देवी आदि मौजूद रहे।
