पहले आशाराम फिर रामपाल, राम रहीम और अब रामानंद...

ज्योतिषाचार्य रामानंद शुक्ल 'सागर'

कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
इलाहाबाद। इलाहाबाद शहर के चर्चित ज्योतिषाचार्य रामानंद शुक्ल सागर एक लड़के के साथ रेप करने के आरोप में फरारी काट रहे हैं। जीं हां, आप गफलत में न रहिए आपने बिल्कुल सही पढ़ा, लड़की नहीं लड़के के साथ कुकर्म करने के आरोप में ही फरारी काट रहे हैं। ये वही शुक्ला जी हैं जो कुछ दिनों पहले अपने आप को इलाहाबाद महापौर अभ्यर्थी घोषित कर रहे थे, बड़ी बड़ी होर्डिंग और फुल फुल पेज के विज्ञापनों द्वारा लगातार चर्चा में बने रहने वाले रामानंद अपने ही यहां किराए पर रह रहे एक प्रतियोगी छात्र के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में फरारी काट रहे हैं।

छात्र ने आरोप लगाया है कि रामानंद ने शनिवार की शाम लगभग 8:30 बजे सिविल लाइंस स्थित अपने आवास से अपने विद्यालय जो कि जसरा में है, निकले और नैनी पहुंच कर खाना खाया साथ ही शराब भी पी इसके बाद रात करीब 11:30 बजे दोनो स्कूल पहुंच गए।छात्र का आरोप है कि स्कूल में ही रामानंद ने उसके साथ जबरन कुकर्म किया और विरोध जताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।रविवार सुबह छात्र किसी तरह स्कूल से निकला और सिविल लाइंस थाने पर आकर आप बीती सुनाते हुए तहरीर दी। एस आई सिविल लाइंस राधे श्याम वर्मा न बताया कि पीड़ित द्वारा की गई शिकायत के आधार पर एफ आईआर दर्ज कर विवेचना की जा रही है।फिलहाल आरोपी फरार है।ज्ञात हो कि रामानंद शुक्ल सागर जो अपने आप को बीजेपी का वरिष्ठ नेता भी बताता है, कई लोगों को पूजापाठ कराने व ज्योतिषीय परामर्श देने आदि मामलों में ठग चुका है।


Post a Comment

Previous Post Next Post