इलाहाबाद। अच्छे दिन के चक्कर में घुटने तक पानी में चलने को मजबूर भारत के भविस्य


इलाहाबाद।  प्राथमिक विद्यालय भवँरहा,खीरी ,तहसील काेराँव में बच्चे ,व अध्यापक कुछ इस तरह से पानी के रास्ते जाते है विद्यालय!विद्यालय कच्ची सड़क से लगभग दो सौ मीटर दूर धान के खेत में बना दिया गया है !विद्यालय लगभग पाँच वर्षाें  से बना हुआ है !

उस समय से प्रदेश सरकार भी बदल गयी,एबीएसय,बीएसय ,जिलाधिकारी समेंत तमाम जिम्मेदार बदल गये किन्तु किसी ने इन छाेटे व नादान बच्चाें के समस्याओं काे सुलझाना नही चाहा !
 वही वर्तमान सरकार का दावा है कि अच्छे दिन आ गये  है !

काेई जिम्मेदार व्यक्ति स्वयं मौके पर आकर इन (नादान) देश के बच्चाें से पूछे कि क्या वास्तव में अच्छे दिन चल रहे है ?

Post a Comment

Previous Post Next Post