सानू सिंह चौहान की रिपोर्ट।
शाहजहाँपुर। कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत पाँच दिवसीय विराट किसान मेले का आयोजन गंगा तट ढाईघाट विकास खण्ड मिर्जापुर में मुख्य विकास अधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में विराट किसान मेले का दीप प्रज्जवलित कर तथा फीटा काटकर उद्घाटन एवं माँ सरस्वती की वन्दना की गई। इसक साथ ही उन्होंने विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन/निरीक्षण किया गया। उक्त मेले में मुख्य विकास अधिकारी ने अविनाश पुत्र लालाराम, बुद्धसेन पुत्र बलराम, ओमपाल पुत्र रामसहाय, वीरेन्द्र कुमार पुत्र जेवलाल, धर्मपाल पुत्र जयराम, राम बहादुर पुत्र भोलाराम, पातीराम पुत्र ओमराम, कृष्णपाल पुत्र वेंचेराम, हरसरन पुत्र रामनारायन, वेदराम पुत्र सीतारा, गौरीलाल पुत्र सेवाराम, वेदराम, बृजपाल पुत्र लाखन, सियाराम पुत्र ज्वाला आदि किसानों को मुख्य विकास अधिकारी श्री संजीव सिंह ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये।
इसके साथ ही उन्होंने फसल उत्पादन के अतिरिक्त अन्य आम के उपाय, पशुपालन, मछली पालन आदि कार्य को करने की सलाह कृषकों को दी। मेले में मुख्य विकास अधिकारी श्री संजीव सिंह ने माँ गंगा को प्रणाम किया। उन्होंने कहा कि कृषक भाई विभिन्न चुनौती में कार्य करते है, इसके साथ ही उत्पादन कैसे बढ़ाया जाये के टिप्स दिये व ज्ञानार्जन व सुझाव दिया। उन्होंने धान की नहरी न जलाने की अपील की। विराट किसान मेले में श्री चन्द्रपाल वैज्ञानिक के.वी.के. ने सब्जियों एवं आलू के बारे में बताया, डा. नरेन्द्र प्रसाद वैज्ञानिक के.वी.के. ने रबी फसलों की उत्पादन एवं तकनीकी के बारे में बताया। डॉक्टर टी.वी. यादव वैज्ञानिक के.वी.के. ने पशुओं की प्रमुख बीमारियों एवं उनके नियंत्रण के बारे में बताया, डॉक्टर एस.के. पाठक वैज्ञानिक ने गन्ना शोध परिषद ने गन्ना फसल के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उक्त विराट किसान मेले में अधिकारियों ने प्रतिभाग किया तथा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी कृषकों को दीं। उक्त विराट किसान मेले में श्री लज्जाराम लोकनृत्य के माध्यम से प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के बारे में कृषको को जानकारी दी तथा मृदा परीक्षण एवं बीज शोधन के बारे में जानकारी दी। श्री धीरेन्द्र सिंह चौधरी एस.डी.एम. सदर द्वारा मंच का संचालन किया गया तथा उप कृषि निदेशक शाहजहाँपुर द्वारा कृषि विभाग की विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। पूरे प्रदेश में गंगातट पर यह विराट किसान मेला लगता है। इस मेले में जिला सूचना कार्यालय शाहजहाँपुर सहित विभिन्न विभागों ने प्रदर्शनी एवं अपने-अपने स्टाल लगाये। उक्त अवसर पर उप कृषि निदेशक डा. आर.बी. सिंह, धीरेन्द्र चौधरी कृषि प्रसार अधिकारी, शिवशंकर कृषि रक्षा अधिकारी, चन्द्रगुप्त सागर कृषि प्रसार अधिकारी तिलहर, कृषि वैज्ञानिक डा. नरेन्द्र प्रसाद, कृषि वैज्ञानिक डा. टी.वी. यादव, कृषि वैज्ञानिक डा.सी.पी. गुप्ता, कृषि वैज्ञानिक डा. संजीव पाठक आदि कृषक उपस्थित रहे।

