गुजरात चुनाव: पीएम मोदी और राहुल का आज सोमनाथ में होगा आमना-सामना

 

नई दिल्ली। गुजरात चुनाव का अंजाम चाहे जो हो, लेकिन पीएम मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तंज भरी मुलाकातों का दौर आज से शुरू होने वाला है। क्योंकि आज दिन बुधवार से पीएम मोदी सोमनाथ और इसके आसपास के इलाकों में रैलियां करेंगे तो राहुल सोमनाथ मंदिर में मत्था टेकने के बाद चुनाव प्रचार शुरू करेंगे।

आमना-सामना कैसे और कहां
दोनों ही नेता प्रथम चरण के मतदान से पहले कई चरणों में चुनाव प्रचार करेंगे। इस दौरान मजेदार बात ये होगी कि मोदी के निशाने पर पूरी कांग्रेस होगी, लेकिन राहुल के निशाने पर सिर्फ पीएम होंगे।जानकारी के मुताबिक प्रथम चरण के चुनाव से पहले भाजपा की योजना पीएम की दो दर्जन से अधिक जनसभा और चुनिंदा शहरों में रोड शो कराने की है।तो वहीं कांग्रेस भी भाजपा के नक्शे कदम पर चलेगी और राहुल को गुजरात में लगातार व्यस्त रखेगी। बड़ी रैलियों के बदले राहुल छोटे इलाकों में रैली और शहरों में रोड शो करेंगे। बड़ी बात यह है कि पार्टी ने विशेष रणनीति को अपनाते हुए इस बार अल्पसंख्यकों से जुड़े मुद्दे उठाने के बदले नरम हिंदुत्व पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post