इलाहाबाद। एनसीआर को मिले छह नए स्टेशन निदेशक


इलाहाबाद : रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को सुधारने के लिए रेलवे ने स्टेशनों पर नए निदेशक की तैनाती कर दी है। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) को छह नए स्टेशन निदेशक मिले हैं। इलाहाबाद जंक्शन पर पीके शर्मा और कानपुर सेंट्रल पर जीतेंद्र कुमार को तैनात किया गया है।

पिछले वर्ष रेलवे बोर्ड ने ए-1 श्रेणी के स्टेशनों पर स्टेशन निदेशक तैनात करने का निर्देश जारी किया था, लेकिन इस योजना में तमाम खामियां होने के कारण यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। इसलिए अक्टूबर, 2017 के पहले सप्ताह में नए स्टेशन निदेशक को तैनात करने का निर्देश रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किया गया। 31 अक्टूबर तक देश के 75 स्टेशनों पर नए स्टेशन निदेशक तैनात करने थे। 30 अक्टूबर को उत्तर मध्य रेलवे में छह नए स्टेशन निदेशक तैनात कर दिए गए।

एनसीआर के उप मुख्य कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने इसका पत्र जारी किया। इलाहाबाद जंक्शन पर पीके शर्मा, कानपुर सेंट्रल पर जीतेंद्र कुमार, आगरा कैंट पर राजेंद्र कुमार, मथुरा पर एनपी सिंह, ग्वालियर पर दीपक चौबे, झांसी स्टेशन पर गिरिश कंचन को तैनात किया गया है। इलाहाबाद जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, आगरा कैंट, मथुरा और झांसी स्टेशन पर कामर्शियल और आपरेटिंग विभाग के अफसर तैनात किए गए हैं। ग्वालियर में सिविल, मेकेनिकल, सिग्नल एंड टेलीकाम और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के आफिसर की तैनाती हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post