नई दिल्ली. टेलीकॉम कंपनियां इन दिनों नए और आकर्षक ऑफर दे रही हैं. जियो के आने बाद से टेलीकॉम क्षेत्र में बढ़ कॉम्पटिशन बढ़ गया है. एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन ने भी अपने नए प्लान की घोषणा की. इसी डाटा वॉर में अब सरकारी कंपनी BSNL को भी डिस्काउंट ऑफर देने पर मजबूर कर दिया है. BSNL ने कुछ नए प्लान लॉन्च किए हैं. इन प्लान को 'Loot Lo' ऑफर का नाम दिया है. इन प्लान में 60% डिस्काउंट के साथ ही 5% डाटा फ्री दिया जा रहा है. BSNL के इस प्लान में 7 रिचार्ज ऑप्शन दिए गए हैं. लेकिन, कंपनी का यह ऑफर सिर्फ पोस्टपेड यूजर्स के लिए है.
कौन से हैं 7 प्लान
BSNL ने 225 रुपए, 325, 525, 725, 799, 1125 और 1525 रुपए के प्लान ऑफर किए हैं. यह ऑफर 30 नंवंबर 2017 तक वैलिड है. ये प्लान 3G कस्टमर्स के लिए हैं.
225 के प्लान में होगा इतना फायदा
अगर कस्टमर 225 रुपए का प्लान लेते हैं तो उन्हें 12 महीने के प्लान पर स्पेशल डिस्काउंट मिलेगा. मसलन पूरे साल में इस प्लान के लिए यूजर को 2700 रुपए चुकाने होंगे, लेकिन कंपनी सिर्फ 2160 रुपए में वसूलेगी. मतलब यूजर्स को सालाना आधार पर 540 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा. इस प्लान के साथ 3GB एक्सट्रा डाटा भी मिलेगा.
325 रुपए के प्लान में होगा इतना फायदा
अगर लूट लो ऑफर के तहत यूजर 325 रुपए का प्लान लेते हैं तो उन्हें 975 रुपए का फायदा होगा. उन्हें 3900 रुपए की जगह 2925 रुपए चुकाने होंगे. इसमें 7GB अतिरिक्त डाटा मिलेगा.
525 रुपए का प्लान
इस प्लान में उपभोक्ता को 630 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा. 3150 की जगह 2520 रुपए देने होंगे. 15GB अतिरिक्त डाटा मिलेगा.
इन प्लान में 50 प्रतिशत से ज्यादा डिस्काउंट
725 रुपए का प्लान
इस प्लान में उपभोक्ता को 50% का डिस्काउंट मिलेगा. सालाना 8700 रुपए की जगह 4350 रुपए चुकाने होंगे. इसमें 30 GB डाटा भी मिलेगा.
799 रुपए के प्लान में 9588 रुपए की जगह 4794 रुपए देने होंगे.
1125 रुपए के प्लान में 60% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. 13500 रुपए की जगह 5400 रुपए चुकाने होंगे. 60GB डाटा मिलेगा.
1525 रुपए में 10,980 रुपए की जगह 7320 रुपए देने होंगे. इस पर भी 60% का डिस्काउंट है. इसमें 90GB डाटा मिलेगा.
Tags:
business
