कवरेज इण्डिया धर्म कर्म डेस्क।
26 अक्टूबर 2017 को शनि का महा परिवर्तन है. माना जा रहा है कि इस महापरिवर्तन से शनि इन 3 राशियों को करने वाले है मालामाल. अथार्त शनि के इस परिवर्तन से 3 राशियों के भाग्य खुलने वाले है. तो बात करते है कौन सी है ये 3 राशियाँ.
मेष राशि – इस महीने शनि के इस गोचर से मेष राशि के जातक होने वाले है मालामाल. शनि के इस परिवर्तन से मेष राशि के जातको की किस्मत खुल सकती है. इस महीने शनि की अडया समाप्त होने वाली है. जिससे आपको कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे. जो भी अटके काम है वो पूरे होंगे. व्यवसाय पर धन लाभ, आर्थिक स्थिति में सुधार होने के योग बन रहे है.
मिथुन राशि – मिथुन राशि के जातको के लिए भी शनि का यह बदलाव काफी शुभ रहने वाला है. प्रेम सम्बन्धो में मधुरता आएगी और वैवाहिक जीवन भी सुखद रहेगा. 26 अक्टूबर राशि परिवर्तन के बाद ग्रह आपके अनुकूल रहने वाले है. इस अवधि में आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. और आप कड़ी मेहनत से अपनी नौकरी या फिर व्यवसाय में अपार मुनाफा प्राप्त कर सकते है.
कर्क राशि – कर्क राशि के जातको के लिए भी शनि का यह परिवर्तन शुभ रहने वाला है. 26 अक्टूबर के बाद धन में वृद्धि होगी. इसके आलावा इस अवधि में भूमि, वाहन औऱ मकान खरीदने के योग बन रहे है. सेहत में सुधार होगा औऱ अगर आप कोई पुरानी बीमारी से परेशान है तो उससे भी मुक्ति मिलने के योग बन रहे है।
Tags:
dharm karm
