कवरेज इण्डिया Follow up: पसरा रहा सन्नाटा, चर्चा का विषय बना रहा BSP नेता हत्याकांड


सीतामढ़ी(भदोही)। कटरा बाजार, कोइरौना बाजार व सीतामढ़ी समेत पूरा कोनिया भर जहां बुधवार को भी दिनभर शांत-शांत-सा रहा वहीं राजेश यादव के घर और गांव में मातम पसरा रहा। जहां दूसरे दिन भी चूल्हे नही जले वहीं पत्नी व माता सहित परिजनों की चीख पुकार और विलाप से माहौल गमहीन रहा, परिस्थिति देख उपस्थित लोगों की आंखें भर आईं।
घर पहुंचे नेता मुनकाद अली भी खुद को नही रोक सके उनकी आंखों से भी छलक पड़े। वहीं चुनावी चर्चा की तरह जिले के हर दुकानों पर बस राजेश यादव हत्याकांड की ही चर्चा रही। लोग सामने आई सभी कड़ियों को जहां जोड़ते नजर आये वहीं घटना को दुखद बताते हुए निंदा भी की।

Post a Comment

Previous Post Next Post