अक्षय कुमार आ रहे है साउथ की सबसे बड़ी एक्शन और कॉमेडी फिल्म में


कवरेज इण्डिया बालीवुड डेस्क। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार पैडमैन, गो'ल्ड और 2.0 के बाद अपनी आगामी फिल्म की तैयारी काफी जोर शोर से कर रहे हैं। उनकी ये फ़िल्म बहुत जल्द ही दर्शकों के बीच आएगी । आपको बता दे की अक्षय जिस फ़िल्म में फिलहाल काम कर रहे है उसका नाम थोड़ा सा अजीब है । जी हां साजिद नाडियावाला द्वारा निर्मित इस फ़िल्म का नाम लैंड ऑफ लुंगी है ।

लैंड आॅफ-लुंगी 2014 में रिलीज होने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म वीरम की पुनकृति है। इस फ़िल्म में दक्षिण के सुपरस्टार अजित कुमार मुख्य किरदार में हैं । वीरम फिल्म की कहानी एक गांव से सम्बंधित रही थी तो काफी हद तक संभावना है कि लैंड ऑफ लुंगी की कहानी भी गांव की पृष्ठभूमि पर ही हो ।

गौरतलब रहे वीरम फिल्म में पाँच-भाइयों की कहानी थी। जिसमें सबसे बड़ा वाला भाई अपने परिवार के लिए किसी भी हद तक गुजरकर परिवार को बचाने की जंग लड़ता है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post