शिक्षा समिति के अध्यक्ष द्वारा प्रधानाध्यापक के विरुद्ध शिकायत की जाँच खंडशिक्षा अधिकारी ने की


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
शिक्षा क्षेत्र सिरौलीगौसपुर के प्राथमिक विद्यालय दरिगापुर के प्रबन्ध शिक्षा समिति के अध्यक्ष देशराज द्वारा ईंचार्ज प्रधानाध्यापक रोहित वर्मा पर 80 हजार रूपया निकाल लेने की जाॅच खंण्ड शिक्षाधिकारी पूरेडलई द्वारा की गयी।
जाॅच में सरकारी अभिलेखों बैक पास बुक व बैंक में जमा धनराशि की विस्तृत जाॅच मे पाया गया कि बाउन्ड्री निर्माण मरम्मत हेतु चार माह पूर्व प्रधानाध्यापक व शिक्षा समिति के अध्यक्ष ने 22 हजार रूपये निकाले थे, जबकि 66 हजार 169 रूपये खाते मे जमा है।

 22 हजार निकाले गये रूपये के बाबत रोहित वर्मा ने बयान दर्ज कराया है कि उसने देशराज को 18 हजार रूपये ईंट क्रय हेतु दिया था जोकि हाजी ब्रिक फील्ड पर मुनीम भी है। दिये गये रूपयो का दो तीन माह तक ईंटा नही गिराया तो देशराज से तकादा किया तो उन्होने कहा कि खाता मे शेष बचे पैसों की चेक काटकर पैसा निकलवाओ, तब ईंट गिरेगी। प्रधानाध्यापक के मना करने पर  प्रबन्ध शिक्षा समिति के अध्यक्ष ने जिलाधिकारी आदि को शिकायत किया। जिसमे 80 हजार निकालने का आरोप लगाया गया, जोकि बेबुनियाद है। मेरे पास 4 हजार रूपया अन्य सामग्री क्रय हेतु है जिसे जाॅच अधिकारी को बयान दर्ज करा चुका हूॅ।

शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रधान पति के इशारे पर सरकारी पैसे का दुरपयोग व शिक्षा समिति के अध्यक्ष को आगे करके मुझे बदनाम करने का प्रयास कर रहे है। रोहित वर्मा ने जांच अधिकारी को यह भी बताया और चेक अवलोकित कराया कि 135 छात्र-छात्राओं की ड्रेस का जैन होजरी टिकैतनगर को 4 सितम्बर 17 को 40,500 रूपया एकाॅउन्ट पेयी चेक से भुगतान करने का विवरण आदि दिखाया।
खंण्ड शिक्षाधिकारी ने बताया कि जाॅच पूरी कर ली गयी है रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को दी जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post