कवरेज इण्डिया के लिए पवन उपाध्याय की रिपोर्ट
इलाहाबाद। सिविल लाइंस थानाक्षेत्र से सोमवार शाम एक युवती की स्कूटी उस वक्त चोरी हो गई जब वो यात्रिक चौराहे के पास अपनी स्कूटी UP70 BJ 6416 खड़ी करके अपना लैपटाप रिपेयर कराने के लिए विनायक बिल्डिंग में गई थी। जब वह लैपटाप रिपेयर कराकर लौटी तो स्कूटी नदारद देखकर युवती के पैरों तले जमीन ही खिसक गई। कुछ देर तक तो उसने इधर उधर तलाश किया फिर डायल 100 पर काल कर स्कूटी चोरी की सूचना दी। स्कूटी में कई बैंकों के एटीएम सहित डीएल,पैन कार्ड सहित कई जरूरी कागजात भी थे।स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां से अक्सर बाइक चोरी की घटनाएं होती रहती है जिसपर पुलिस प्रशासन खासा ध्यान नहीं देती।इससे एक बात तो साफ है कि सिविल लाइंस में बाइक चोरों का गिरोह सक्रिय है जो आए दिन ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहा है।
Tags:
allahabad
