-मुख्यअतिथि के रूप में भाजपा सांसद श्यामा चरण गुप्त व विशिष्ट अतिथि विधायक विक्रमाजीत मौर्य रहे
-63वर्षों से लगातार चल रही है मलाक-बलऊ की ऐतिहासिक दंगल
-हजारों की संख्या में दर्शकों ने उठाया दंगल का लुत्फ
इलाहाबाद।इलाहाबाद जिले के नवाबगंज क्षेत्र के मलाक बलऊ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर लगातार 63 वर्षों से चल रहे ऐतिहासिक विराट इनामी दंगल में आज मुख्यअतिथि के रूप में इलाहाबाद के भाजपा सांसद श्यामाचरण गुप्त व विशिष्ट अतिथि फाफामऊ विधानसभा के भाजपा विधायक विक्रमाजीत को मलाक गांव के वारिष्ठ समाजसेवी व पूर्व प्रधान संजय तिवारी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।वही दंगल में 7 कुश्तीयों के बाद चैम्पियन कुश्ती कराई गयी।जिसमें पहलवानों ने बेहतरीन कला का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को भरपूर मनोरंजन प्रदान किया।फाईनल कुश्ती के चैम्पियन सीता कुंड के अशोक यादव को कमेटी द्वारा सील्ड व 5100 का नगद पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया।तो वही द्वितीय पुरस्कार हरियाणा के शुभम मिश्र को कमेटी द्वारा एक सील्ड व 2100का नगद पुरस्कार दिया गया।कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता धर्मनारायण मिश्र ने किया।उक्त मौके पर अधिवक्ता प्रभाशंकर मिश्र, जिला उपाध्यक्ष भोला नाथ मिश्र,पूर्व आयुक्त माता फेर,श्री श्याम मिश्र,शोभनाथ दुबे,मुकेश मिश्र ऊर्फ बिल्लू बादशाह,पवन मिश्र,अतुल पाण्डेय,राजेश मिश्र,रामकिंकर मिश्र,पवन पाण्डेय दुकान वाले,अंशू तिवारी,पत्रकार विकाश पाण्डेय,अंचल तिवारी,आदि हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहें।
Tags:
allahabad

