पावन प्रज्ञा पुराण एवं पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ में पहुँचे विधायक


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
शुक्रवार को ब्लॉक सिरौलीगौसपुर की ग्राम पंचायत डूंडी के बाबा पुरवा स्थित कबीर आश्रम पर हो रहे सात दिवसीय गायत्री महायज्ञ के छठे दिन शाम लगभग 6 बजे दरियाबाद के विधायक सतीश शर्मा ने पहुँचकर समाधि मंदिर में पूजा की व महंत रामसेवक गोस्वामी का आशिर्वाद लिया। जिसके बाद महंत रामसेवक गोस्वामी ने रोली चंदन का तिलक लगाकर विधायक का स्वागत किया। उसके बाद विधायक सतीश शर्मा ने कबीर आश्रम के समाधि स्थल पर स्थित समाधि मंदिर में प्रसाद चढ़ाया। इस
अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक धनीराम ने विधायक को स्मृति चिन्ह के रूप में गायत्री परिवार की पुस्तक भेंट की। उनके साथ भाजपा के मंडल अध्यक्ष दरियाबाद मुलायम सिंह यादव भी पहुँचे। आये हुए मेहमानों का स्वागत सदस्य क्षेत्र पंचायत डूंडी व अध्यक्ष क्षेत्र पंचायत संघ सिरौलीगौसपुर बाल गोविन्द वर्मा तथा लवकुश वर्मा, विजय शुक्ल व अन्य उपस्थित सभी लोगों ने किया। बाल गोविन्द वर्मा ने विधायक दरियाबाद सतीश शर्मा को कबीर आश्रम के विषय में पूरी जानकारी दी, साथ ही कबीर आश्रम पर सोलर लाइट लगवाने का आग्रह किया, जिसको विधायक ने सहर्ष स्वीकार किया और सामाजिक दिशा में हो रहे समस्त कार्यों में सहयोग देने की बात कही।

Post a Comment

Previous Post Next Post