ये है वो हॉट हसीना जिसने संन्यासी से कर ली थी शादी, आज बिता रही है ऐसे दिन


कवरेज इण्डिया बालीवुड डेस्क। बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे है. जिन्होंने अपनी काबिलियत से बॉलीवुड में अच्छा नाम कमाया था. लेकिन न जाने कहा गुमनाम अँधेरे में खो गए वो कोई नहीं जानता. आज हम आपसे एक ऐसी ही अभिनेत्री के बारे में बात करने वाले है. जिन्होंने अपनी काबिलियत से फिल्म उद्योग में खूब चमकी पर आज गुमनाम अँधेरे में जिंदगी जी रही है.

मंदाकिनी का जन्म 30 जुलाई 1963 को मेरठ में ​​हुआ था. आज उनकी उम्र करीब 53 साल है. इनके पिता ईसाई और मां मुस्लिम थीं. मंदाकिनी का असल नाम यास्मीन जोसेफ है. जब वे फिल्मों में आईं तो उन्होंंने मंदाकिनी नाम रखा.

इस वजह से मंदाकिनी को फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया इस सबसे तंग आकर उन्होंने फिल्मों में काम करना ही बंद कर दिया. उन्होंने बौद्ध धर्म के एक संन्यासी से शादी कर ली.

शादी के बाद मंदाकिनी लोगोंं को योग सिखाने लगीं. उन्हें दो संतान हुईं एक बेटा और एक बेटी. वर्ष 2000 में एक सड़क हादसे में मंदाकिनी के बेटे की मौत हो चुकी है.

उसके बाद से मंदाकिनी ने फिल्म जगत से दूरी बना ली. अब कैमरे के सामने आना उन्हें ज्यादा पसंद नहीं है. वे पति के साथ योग और हर्बल चिकित्सा में सुकून तलाशने की कोशिश करती है.

Post a Comment

Previous Post Next Post