गैस वितरण को लेकर हुआ विवाद, पहुँची पुलिस


रिपोर्टर-बाल गोविन्द वर्मा।सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
भारत गैस व एच पी गैस वितरण को लेकर विवाद डायल 100 नम्बर  तक पंहुचा मौके पर पंहुची 100 नम्बर दोनो पक्षो की लायी थाने बाद मे हुआ समझौता।
हुआ यूॅ कि भारत गैस सर्विस की वैन भारत गैस के भरे सिलेण्डर लेकर रसूलपुर सिरौलीगौसपुर मार्ग पर पंहुची ही थी कि एच पी गैस के राधेमोहन उनके पुत्र लकी आदि पंहुच कर डायल 100 नम्बर को बुला लिया दोनो पक्षो मे बंहसी बहंसा देख भारत गैस की वैन थाने ले आयी फिर शुरू हुआ राजनीतिक पंहुच का फोन पर दौर भारत गैस दादरा के सर्मथक अपने को आर एस एस बता रहे थे और किसी गुडिया नामक महिला से दूरभाष पर बात करते हुये एस पी से बात करने की बात कह रहे थे तो एच पी गैस स्वंय भाजपाई बता कर थाने पर रौब गालिब कर रहा था । अन्त मे पता चला की भारत गैस के उज्जवला योजना के  हुये कनेक्शन के लाभार्थियो को  होम डिलेवरी देने आया था । इस पर भी मामला शांत नही पडा तो एच पी गैस के हेड कार्यालय पर दूरभाष पर वार्ता हुयी तो पता चला की भारत गैस कनेक्शन के आधार पर आपूर्ति कर सकता है तब मामला शांत हुआ और थाना कोतवाली बदोसरांय पुलिस ने दोनो से सुल। लिखा कर थाने से रूखसत किया ।जो कि कस्बा बदोसरांय के होटलो चाय पान की दुकानो पर चर्चा का विषय बना रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post