अभी अभी: जलालाबाद शाहजहाँपुर रोड़ पर खड़ी ट्राली में डी सी एम ने मारी टक्कर


-ट्राली सवार 11 लोग गंभीर रूप से घायल

सानू सिंह चौहान कवरेज इंडिया ।
- जलालाबाद। शाहजहाँपुर रोड़ पर नगरिया अस्पताल के पास डी सी एम ने ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मारी  लग भग 1 दर्जन लोग घायल

जलालाबाद शाहजहाँपुर रोड पर नगरिया अस्पताल के पास जाम लगे होने के कारण ट्रैक्टर ट्राली खड़ी थी पीछे से आ रही तेज रफतार डी सी एम ने टक्कर मार दी।ट्रेक्टर में सवार 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।राहगीरों ने घायलों को नगरिया अस्पताल में भर्ती करवाया।डी सी एम चालक मौके से भाग गया।
 शाहजहाँपुर रोड पर सड़क पैचिंग का काम चल रहा है।इस लिए रोड़ पर जाम लग गया था।मचरियाई निवासी रामवीर गॉव के और आस पास के लोगों के गेंहू,मक्का,तिली आदि लेकर मंडी में बेंचने के लिए आ रहे थे।जाम लगने के कारण ट्रैक्टर खड़ा हुआ था।तभी शाहजहाँपुर की तरफ से आ रही तेज रफतार डी सी एम ने टक्कर मार दी।




टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्राली पर सवार सभी लोग उछल उछल कर इधर उधर गिर गए।ट्रैक्टर चालक राम वीर निवासी  मछरियाई सहित ट्राली पर सवार गुड्डी देवी निवासी  मछरियाई,संजय निवासी चौखुटिया ,अजमत उल्ला,चांद बाबू निवासी पलरई
,कमलेश,मार्ग श्री,रामदुलारी,राम चन्द्र,गेंदन लाल
 निवासी  मछरियाई,,सैबू निवासी पलरई, गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके पर पहुंची पुलिस तथा राहगीरों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।गंभीर रुप से घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post