शाहजहांपुर में जलालाबाद के पूर्व चेयरमैन सादिक अली ने थामा कांग्रेस का हाथ


-पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ने दिलवाई पार्टी की सदस्यता
शाहजहाँपुर। नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में हलचल मच गई है। चुनाव की तैयारियों के बीच कुछ पार्टी के नेता इधर-उधर मौका तलाशने में भी लग गए हैं। इसी क्रम में सपा नेता व जलालाबाद नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन सादिक अली ने आज कांग्रेस का दामन थाम कर सपा को करारा झटका दिया।

जलालाबाद नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन रहे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सादिक अली खान रविवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। माना जा रहा है कि सादिक अली खान इस बार नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव भी लड़ेंगे। उनका कांग्रेस से टिकट पक्का माना जा रहा है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष कौशल मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र दीक्षित, अनूप वर्मा आदि वरिष्ठ कांग्रेसियों की मौजूदगी में सादिक अली ने ज्वाइनिंग की। सादिक अली ने कहा कि वह कांग्रेस की विचारधारा में आस्था रखते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post