कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
गलतियां अक्सर इंसान से हो ही जाती हैं फिर वो पढ़ा लिखा हो या अनपढ़, ये सभी कहते हैं पर यदि किसी जिम्मेदार पद पर आसीन व्यक्ति कोई गलती करता है तो बात समझ में थोड़ा कम आती है या यूं कहें कि पचती नहीं है। दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से भिलरगंज लुधियाना, बैंक आफ कामर्स का एक चेक तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें 19/05/2014 की डेट पड़ी हुई है और छ: हजार की धनराशि भरी हुई है पर इस धनराशि को इंग्लिश मैं SIX की जगह SEX THOUSAND लिखा हुआ है।चेक किसी ने सेल्फ यानि के खुद ही पैसे निकालने के लिए भरा हुआ है। हैरानी की बात तो यह है कि इस चेक को पास कर धनराशि भी निकाल दी गई पर इसपर अंग्रेजी में लिखा SEX को SIX कर सही कराने की जरूरत कैशियर महोदय को समझ में नहीं आई। इस प्रकरण में कितनी सच्चाई है इस बात की पुष्टी 'कवरेज इण्डिया' नहीं करता पर यदि ये वायरल चेक सही है तो इससे बड़े शर्म की बात भला और क्या हो सकती है !
Tags:
ajab gajab
