बेंगलुरु।बाइक पर नियम के मुताबिक दो ही लोग सवारी कर सकते हैं। तीसरी सवारी बैठी होने पर यातायात पुलिस को चालान करते खूब देखा होगा आपने। मगर तब क्या जब एक ही बाइक पर 5 लोग बैठे जा रहे हों?
आंध्र प्रदेश पुलिस के एक अधिकारी ने जो किया वह आपके चेहरे पर मुस्कान ले आएगा। बेंगलुरु पुलिस में बतौर डीसीपी ट्रैफिक तैनात अभिषेक गोयल ने एक पुलिसवाले की तस्वीर शेयर की है, जिसने एक बाइक पर 5 लोगों के बैठे होने पर उन्हें पास जाकर प्रणाम किया और आगे से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की।
अभिषेक ने लिखा, 'यह अधिकारी और क्या कर सकता था। हमारे पास हमेशा एक सुरक्षित तरीका होता है। आप भी सुरक्षित तरीका चुनें और सेफ रहें।'
यह अधिकारी आंध्र प्रदेश पुलिस में तैनात हैं और तस्वीर आंध्र प्रदेश के अनंतपुर की बताई जा रही है।
अभिषेक का यह ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया। उनके इस ट्वीट को अब तक 1700 से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया है और करीब 3100 लोगों ने लाइक किया है।

