ब्युरो रिपोर्ट कवरेज इण्डिया इलाहाबाद।
इलाहाबाद : हण्डिया थाना इलाके के टेला घाट पर उस वक्त एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक नाव पर सवार दो दर्जन से अधिक लोग गंगा में डूब गए, डूबे लोगो में से 6 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल कर बचा लिया गया है।, साथ ही निकाले गए आधा दर्जन लोगो को ज़िला अस्पताल भेज कर भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है।
दरअसल हण्डिया थाना क्षेत्र के टेला घाट पर करीब दो दर्जन से ज़्यादा महिला और पुरुष नाव पर सवार होकर अपने गावँ आ रहे थे, बताया जा रहा है की जैसे ही नाव गंगा के बीच में पहुंची तभी किसी खराबी के चलते नाव गंगा में डूब गई। जिसमें सवार करीब दो दर्जन लोग भी डूब गए। सूचना पर पुलिस और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर लोगो को बाहर निकलना शुरू किया। बताया जा रहा है कि आधा दर्जन लोगो को बाहर निकाल लिया गया जबकि अन्य सभी गायबों तलाश जारी है। साथ ही डूबे लोगो में आधा दर्जन लोगो को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वंही इंस्पेक्टर हण्डिया संजय कुमार सिंह का कहना है डूबे सभी लोगों को निकालने में प्राशासन पूरी तरह से लगा हुआ है।
Tags:
allahabad
