सिलेंडर से लगी आग में सब कुछ जलकर खाक


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
घटना तहसील क्षेत्र सिरौलीगौसपुर की है, जहाँ रविवार की सुबह खाना पकाते समय अचानक गैस सिलेंडर का पाइप फटने से आग लग गई, जिसमें एक गरीब परिवार की सारी खुशियां व सारे सपने जलकर ख़ाक हो गये।

        ब्लॉक सिरौलीगौसपुर की ग्राम पंचायत जगदीशपुर के ग्राम नरायनपुर में रविवार की सुबह मथुरा प्रसाद पुत्र राम मनोहर के घर में उसकी पत्नी सीतादेवी गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी, कि तभी अचानक गैस सिलेंडर में लगे गैस पाइप के फटने से घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने अपना असली रूप धारण कर लिया और कमरें में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलने लगा। सीतादेवी की चीख पुकार सुनकर गाँव वाले इकट्ठा हो गए और आग पर क़ाबू पाने की कोशिश करने लगे। जब तक कि आग पर काबू पाया जाता तब तक सब कुछ जलकर नष्ट हो चुका था।
        सीतादेवी जोर- जोर से सर पटक-पटक कर रो रही थी और कह रही थी कि हम बर्बाद हो गये,  हम तो लूट गये। इस पर कुछ लोगों ने कहा कि चुप हो जाओ, जो होनी थी वह हो गई तो उसने कहा कि कैसे चुप हो जाएं, हम तो बर्बाद हो गए अभी चार ही पांच दिन पहले टिकैतनगर बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड पर एक लाख रुपये का कर्ज़ लिया था और रुपये भी एक थैले में रखे थे, वह भी जलकर खाक हो गए हैं। अब कौन सहायता देगा।
        ग्राम प्रधान मोहम्मद अहमद ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुँचे। घटना स्थल का जायज़ा लेने के बाद उन्होंने लेखपाल को दूरभाष पर सूचित करके आर्थिक सहायता दिलवाये जाने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post