मुम्बई ऊमर वैश्य गरबा महोत्सव

Demo Pic

मालाड में ऊमर वैश्य परिवार में पिछले वर्ष से की गयी शुरुआत माता की चौकी का फिर से इस वर्ष भी शुभारंभ हुआ है 7 तारीख को जिसकी जितनी तारीफ की जाये कम है

 सराफ हॉल पोद्दार रोड गोल गार्डन के पास
मै पत्रकार मंगला तिवारी उसी गांव से हूँ जिस गांव से हमारे प्यारे भईया दिनेश लालचंन्द ऊमर वैश्य जी हैं "भोगीपुर जंघई"

हमेशा से ही वो सामाजिक कार्यक्रम में रूचि रखते हैं इस वर्ष भी हमारे गांव भोगीपुर में भी पहली बार दुर्गा पांडाल सजाया गया जिसमें उन्होंने सहयोग किया कुछ सुझाव भी दिए जो काबिले तारीफ रहा

मै मंगला तिवारी उनके एक बात से अत्यधिक सहमत हूँ हर समाज को अपने अपने समाज पर ध्यान देना चाहिए जिससे हम और क्या अच्छा कर सकते हैं करें ऐसा करने से फिर कोई बचेगा ही नही जहाँ अच्छा न हो सके।

मेलमिलाप हेतु जितना अत्यधिक कार्यक्रम होगा उतने अत्यधिक लोगों को हम जान पहचान पाएंगे और नवयुवक भी भटकेंगे नही

ऐसे कामो में तन मन धन से सहयोग करना चाहिए इस बार तो दिनेश भैया ने जंघई बाजार में भी सहयोग दिया लाग में झांकी हेतु और रामलीला समिति में भी सहयोग किये और हर जगह अलग अलग क्या अच्छा हो सकता है सुझाव दिए भी

हमे भी ये अब स्वीकारना चाहिए अधिक से अधिक कार्यक्रम करना चाहिए और हर समाज को तन मन धन से सहयोग करना चाहिए


Post a Comment

Previous Post Next Post