शाहजहांपुर में निकाय चुनाव शांतिपूर्वक व निष्पक्ष तरीके से कराया जाएगा : डीएम


-गड़बड़ी करने बालों पर की जायेगी सख्त कार्यवाही : एसपी

-शाहजहाँपुर की 4 नगर पालिका व 6 नगर पंचायतों के वोट दूसरे चरण की 26 नबम्बर को डाले जायेंगे

सानू सिंह चौहान कवरेज इंडिया।
शाहजहाँपुर। नगर निकाय चुनाव का कार्यक्रम जारी होते ही प्रशासन ने खाका तैयार करते हुए। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं। शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न करवाना प्रशासन व पुलिस के लिए कड़ी चुनौती बन गया है। इसी क्रम में डीएम नरेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत कर प्रशासन की तैयारियों से अवगत करवाते हुए सहयोग की अपील की। विकास भवन सभागार में मीडिया संग हुई बैठक में डीएम नरेंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले में शांतिपूर्वक नगर निकाय चुनाव सम्पन्न करवाया जायेगा। जिसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है। उन्होंने शाहजहाँपुर की चार नगर पालिका तथा छह नगर पंचायत के लिए 1 नवम्बर से नामांकन शुरू किए जायेगे जिसकी अंतिम तिथि 7 नवम्बर निर्धारित की गई है। 26 को वोट डाले जायेगे तथा 1 दिसंबर को वोटो की गिनती की जायेगी।

उन्होंने बताया कि नगर पालिका शाहजहाँपुर, नगर पंचायत रौजा और कांट के नामंकन कलेक्ट्रेट में होंगे जबकि पुवायां, खुटार के पुवायां तहसील में, जलालाबाद, अल्लाहगंज के जलालाबाद तहसील में तथा तिलहर, कटरा, खुदागंज के नामांकन तहसील तिलहर में होगें। उन्होंने बताया चुनाव आयोग के निर्देश पर चुनाव के लिए 45 निर्वाचन अधिकारी, 94 सहायक अधिकारी, 39 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 17 जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जायेगी जो पूरे चुनाव पर अपनी पैनी नजर रखेंगे। डीएम ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को गड़बड़ी करने की छूट नही दी जायेगी प्रशासन ऐसे लोगो से सख्ती से निपटेगा।

उन्होंने बताया कि अचार सहिंता के पालन के लिए हर जगह लगे होर्डिंग्स, बैनरों को हटवा दिया गया है। शस्त्र लाइसेंस जमा करवाये जा रहे हैं। चुनाव के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिसका नंबर 05842-220017, 220018 है साथ 9140937438 व्हाट्सअप नंबर 24 घंटे चलता रहेगा। इस बीच एसपी के.बी.सिंह ने कहा कि गड़बड़ी करने वालो से सख्ती से निपटा जाएगा। प्रशासन मीडिया के बीच निकाय चुनाव को लेकर हुई बैठक में एसपी केबी सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान किसी को भी गड़बड़ी करने की छूट नहीं दी जाएगी। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post